विदेश से आए ऋण लेकर देश बनाने की सोच ही गलत है – शंकर पोखरेल
काठमांडू, फागुन १५ – नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले)के महासचिव शंकर पोखरेल ने कहा कि विदेश से आए ऋण लेकर देश बनाने की सोच ही गलत है । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमने केवल शासन करने के लिए नहीं वरन देश के अर्थतंत्र को मजबूत बनाने के लिए, उसे लय में वापस लाने के लिए नेपाली कांग्रेस और एमाले से मिलकर सरकार बनाई है ।
एमाले उद्योग–व्यवसाय विशेष जिला कमिटी के आयोजन में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में महासचिव पोखरेल ने कहा कि देश आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप में अराजक होता जा रहा है । इसलिए देश की दो प्रमुख राजनीतिक दल ने मिलकर सरकार बनाई है ।
उन्होंने कहा कि “हम न केवल शासन करने के लिए नहीं वरन संकटग्रस्त अर्थतंत्र को लय में लाने के लिए , सुशासन कायम करने और जनता के बीच बढ़ती निराशा को समाप्त करने के लिए एक साथ आए हैं ।”
महासचिव पोखरेल ने कहा कि विदेश से आए ऋण और अनुदान का भी उचित सदुपयोग नहीं हो पा रहा है । उन्होंने कहा कि विदेश से आए ऋण लेकर देश बनाने की सोच ही गलत है । उन्होंने कहा कि अवसरवाद तब पैदा होता है जब राजनीतिक दल के अंदर योगदान कम हो और अवसर की तलाश ज्यादा हो, इसे हराने के लिए विचार को मजबूत करना चाहिए ।