Sun. Mar 23rd, 2025

राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी ने किया कार्यदल का गठन

काठमांडू, फागुन १५ –  राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी ने रामनरेश राय के नेतृत्व में सात सदस्यीय वार्ता कार्यदल का गठन किया है । राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति ने कहा कि विचार मिलने वाली शक्तियों के बीच बृहत् मोर्चा बनाने के लिए वार्ता समिति का गठन किया गया है ।
विज्ञप्ति द्वारा यह जानकारी दी गई है कि वार्ता समिति में सुमन साय्मी, केशव कुमार झा, सन्तोष कुमार मेहता, अनील कुमाार महासेठ, जिएन थारू और जुनतारा पुन मगर हैं ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘अब हिमाल, पहाड़, तराई–मधेश के सम्पूर्ण उत्पीडित समुदायों को एकताबद्ध होकर बहुल राष्ट्रीय राज्य नेपाल निर्माण के लिए, स्वदेशीय सभ्यता और संस्कृति पुनःस्थापना के लिए तथा आर्थिक क्रान्ति के लिए राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति अपरिहार्य हो गई है ।’
विज्ञप्ति में इस बात का भी उल्लेख है कि पार्टी द्वारा यह निर्धारित किया है कि परिणाममुखि संघर्ष के लिए मौजूदा संघर्षशील राजनीतिक शक्तियों के बीच संवाद, सहकार्य, कार्यगत एकता तथा एकीकरण के द्वारा बृहत शक्ति निर्माण करना ही आज की आवश्यकता है । ‘इसलिए हम पहचान, समृद्धि, सुशासन और स्वाभिमान युक्त नेपाल निर्माण के लिए सभी उत्पीडित समुदायों को एकजुट होकर साझा संघर्ष में आने का हार्दिक अपील करते हैं ।
पार्टी ने कहा है कि – आदिवासी जनजाति के पहचान के लिए संघर्षरत शक्ति, मधेश केन्द्रित राजनीतिक शक्तियों, सभ्यता संस्कृति पुनःस्थापन एवं सुशासन समृद्धि आदि देश में अग्रगामी परिवर्तन के लिए संघर्षरत शक्तियों तथा राजनीतिक मुद्दा और सिद्धान्तों का मिलने वालों के बीच एक बृहत् संयुक्त मोर्चा निर्माण के लिए, वार्ता एवं संवाद के लिए पार्टी की ओर से इस कार्यदल का गठन किया गया है । ’

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *