Wed. Apr 30th, 2025

नेपालगञ्ज में जिल्ला स्तरिय तीसरी नागरिक समाज सम्मेलन सम्पन्न 

 

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल बाँके शाखा की आयोजन में नेपालगञ्ज में सम्पन्न हुआ है ।

जिला स्तरिय तीसरी नागरिक सम्मेलन में प्रतिनिधि सभा सदस्य सूर्य ढकाल ने नेपाल की हरेक परिवर्तन में नागरिक समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है बताया । सम्बोधन करते हुये  ने समाज रुपान्तरण के लिये हरेक क्षेत्र में नागरिक समान अग्रपंति में रही है बताया । बहुदलिय व्यवस्था से देश में लोकतन्त्र और गणतन्त्र स्थापना करने की कार्य में नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है बतते हुये तीन ही तह की सरकारों ने नागरिक की आवाजों को संवेदनशिल रुप में लेना चाहिये कहना रहा 

वह कार्यक्रम के प्रमुख अथिति समेत रहें सूर्य ढकाल ने नागरिक सम्मेलन में उठान हुआ विषय को सम्बोधन करने में अपनी ओर से होनेवाली प्रयास करने के लिये बताते हुये नागरिक समाज को साझेदारी के रुप में सरकार ने लेने के लिये जोड दिया । 

नागरिक सम्मेलन में नागरिक समाज की संस्थाएँ की चुनौति तथा नागरिक स्वतन्त्रता के विषय में छलफल किया गया । नागरिक सम्मेलन को सम्बोधन करते हुये गैसस महासंघ नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद सुवेदी ने साझेदारी, पहरेदारी और खबरदारी के लिये नागरिक संघसंस्थाओं ने सदैव तटस्थ रुप में भूमिका खेलते हुये बताया । समाज रुपान्तरण के लिये नागरिक समाज ने निभाई  भूमिका को स्मरण कराते हुये राम प्रसाद सुवेदी ने सरकार पक्ष स्वेच्छाचारी बनते गई है और  नागरिक आवाज को वेवास्ता की हे वो प्रति गम्भीर ध्यानाकर्षण कराया । नागरिक संस्थाएँ ने की रेको योगदान को भूलना नही चाहिये कहते हुये देश में व्यवस्था बदली लेकिन अवस्था वैसे ही रही  है बताते हुये अध्यक्ष राम प्रसाद सुवेदी ने कहा सरकार में बैठनेवाले ऐन कानून और संविधान ने व्यवस्था की अनुसार की अधिकार का प्रत्याभूत कराकर आगे बढने के लिये सहकार्य करने के लिये  तयार हैं, संविधान विपरित और देश की कानून विपरित बीती खण्ड में खवरदारी करने के बाद पीछे नही पडेगें ।

यह भी पढें   शिक्षक और शिक्षामंत्री बीच हुई वार्ता बिना निष्कर्ष के समाप्त

नागरिक सम्मेलन में गैसस महासंघ नेपा के केन्द्रीय सदस्य नमस्कार शाह ने परिवर्तित अवस्था में नागरिक समाज कीे भूमिका, अवस्था, समस्या और चुनौती की विषय में कार्यपत्र प्रस्तुत किया था । नागरिक सम्मेलन में बैजनाथ गाँवपालिका की उपाध्यक्ष निर्मला रोकाय ने समाज विकास में नागरिक समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही हे बताते हुये सामाजिक कार्य में नागरिक समाज से हाथ में हाथ मिलाकर जाने के स्थानीय सरकार तयार रही है बतायी ।

यह भी पढें   आवासीय चिकित्सकों ने आज २७ वें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा

इसी तरह वह सम्मेलन में जिला प्रहरी कार्यालय बाँके के प्रमुख प्रहरी उपरीक्षक तुल बहादुर कार्की, गैसस महासंघ नेपाल बाँके के पूर्व अध्यक्षों में पूर्णलाल चुके, तेजविक्रम शाह और प्रभात कुमार ठकुरी, उद्योग वाणिज्य महासंघ के पूर्व केन्द्रीय सदस्य कृष्णप्रसाद श्रेष्ठ, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग लुम्बिनी प्रदेश की संयोजक द्धारिका अधिकारी, नेपाल पत्रकार महासंघ लुम्बिनी प्रदेश अध्यक्ष शुक्रश्रृषि चौलागाई, इन्सेक प्रदेश संयोजक भोला महत, गैसस महासंघ नेपाल बाँके के सल्लाहकार वसन्त गौतम लगायत लोगों ने नागरिक समाज की भुूमिका के विषय में अपनी अपनी बचार ब्यक्त किया । वह कार्यक्रम में गैसस महासंघ नेपाल के केन्द्रीय सदस्य धर्मलाल रोकाया, कर्णाली प्रदेश इन्चार्ज बिष्णु देवी रावल, बर्दिया शाखा अध्यक्ष प्रिज्मा थारु लगायत लोगों की सहभागिता रही थी । गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल बाँके के अध्यक्ष चन्द्र प्रसाद तिमिल्सिना के अध्यक्षता में सम्पन्न सम्मेलन में शाखा के सचिब रमेश सिटौला ने सञ्चालन किया था । गैसस महासंघ नेपाल बाँके के उपाध्यक्ष मन भण्डारी ने स्वागत मन्तब्य ब्यक्त किया था वह सम्मेलन में १ सौ ५० से अधिक नागरिक समाज के ब्यक्तियों की  सहभागिता रही थी । उसी अवसर में गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद सुवेदी को नागरिक सम्मान किया गया था । नेपालगञ्ज में सम्पन्न बाँके जिला स्तरिय तीसरी  नागरिक सम्मेलन में गैसस महासंघ नेपाल बाँके शाखा ने राम प्रसाद सुवेदी को नागरिक सम्मान किया ।

यह भी पढें   सल्हेस फुलवारी में अंबेडकर पार्क के शिलान्यास का पासमान समुदाय ने किया विरोध

राम प्रसाद सुवेदी नागरिक समाज की नेतृत्व करके नागरिक आन्दोलन में पहँचायी योगदान की कदर करते हुये बाँके की नागरिक समाज की ओर से वह सम्मान किया गया था । कार्यक्रम के प्रमुख अथिति प्रतिनिधि सभा सदस्य सूर्य ढकाल, बैजनाथ गाँवपालिका की उपाध्यक्ष निर्मला रोकाया, गैसस महास नेपाल के केन्द्रीय सदस्य नमस्कार शाह, धर्म रोकाया, बाँके शाखा अध्यक्ष चन्द्र प्रसाद तिमिल्सिना और बाँके के नागकि समाज ने प्रमुख को माला, खादा सहित सम्मान पत्र से सम्मान किया गया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *