राजतंत्र के नाम पर समय बर्बाद न करेंः एमाले महासचिव पोखरेल
काठमांडू, ७ मार्च । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के महासचिव शंकर पोखरेल ने कहा है कि नेपाल से राजतन्त्र को फेका गया है, अब जनता इसके पीछे भागने की जरुरत नहीं है । उनका यह भी मानना है कि अब नेपाल में राजतंत्र की वापसी की कोई संभावना नहीं है ।
फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जनआंदोलन के माध्यम से समाप्त किए गए राजतंत्र के नाम पर अपना कीमती समय बर्बाद न करें ।’ महासचिव पोखरेल ने यह भी कहा कि गणतंत्र का कोई विकल्प राजतंत्र नहीं हो सकता और यदि किसी को मौजूदा व्यवस्था से शिकायत या असंतोष है, तो उसे इसी प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रयास करना चाहिए ।
महासचिव पोखरेल ने आगे लिखा है, ‘शिकायतें और असंतोष अपनी जगह पर हो सकते हैं, लेकिन गणतंत्र का विकल्प राजतंत्र नहीं हो सकता । ढाई सौ वर्षों तक नेपाली जनता ने राजशाही के कार्यकाल को भोगा ही है ।’