नेपाल के लिए चीन एक भरोसेमंद और दीर्घकालिक विकास साझेदार हैः उपाध्यक्ष घिमिरे
काठमांडू, ७ मार्च । राष्ट्रीय सभा की उपाध्यक्ष विमला घिमिरे ने दावा किया है कि चीन नेपाल का सबसे विश्वसनीय और दीर्घकालिक विकास साझेदार है । उन्होंने यह बात निजामती कर्मचारी अस्पताल में चीन के सहयोग से स्थापित अंधत्व रोकथाम केंद्र ‘लाइफलाइन एक्सप्रेस’ के उद्घाटन के दौरान कहा है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उपाध्यक्ष घिमिरे ने कहा कि नेपाल और चीन पुराने मित्र, अच्छे पड़ोसी और विश्वसनीय सहयोगी हैं । उनका यह भी मानना है कि नेपाल–चीन संबंध आपसी सहयोग, समझदारी, एक–दूसरे की संवेदनशीलता के सम्मान और शांतिपूर्ण सह–अस्तित्व के सिद्धांतों पर आधारित है । उन्होंने कोविड महामारी के दौरान चीन द्वारा नेपाल को वैक्सीन और जरूरी स्वास्थ्य सामग्रियों की आपूर्ति के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस वर्ष नेपाल और चीन के कूटनीतिक संबंधों की ७०वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । उपाध्यक्ष घिमिरे ने कहा कि सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से नेपाल–चीन संबंध औपचारिक कूटनीति से भी पुराना है । उन्होंने विश्वास जताया कि यह मित्रता दीर्घकाल तक मजबूत बनी रहेगी ।
इस अवसर पर सांघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एकसीओ) के ‘गुड नेबरलिनेस, फ्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन कमीशन’ के उपाध्यक्ष छुई ली, नेपाल के संघीय मामलों और सामान्य प्रशासन मंत्रालय के सचिव डॉ. रबिलाल पंथ, नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग और निजामती कर्मचारी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ. विद्यानिधि पौडेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
