भारतीय राजदूत आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट 2025: भारत-नेपाल मैत्री के नए आयाम

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा गोकार्ण फॉरेस्ट रिसॉर्ट में “राजदूत आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रतिष्ठित गोल्फ खिलाड़ी, सरकारी अधिकारी, राजनयिक एवं गोल्फ प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भारत के माननीय राजदूत, श्री नवीन श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट के विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के जोश व उत्साह की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को भारत-नेपाल संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। राजदूत महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंध और मजबूत होंगे तथा नेपाल में गोल्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा।
युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, राजदूत श्रीवास्तव ने नेपाल के दो उभरते गोल्फ खिलाड़ियों को प्रत्येक को NPR 1,00,000/- (एक लाख नेपाली रुपये) का चेक प्रदान किया। इस पहल का उद्देश्य नेपाल में गोल्फ समुदाय को प्रेरित करना और नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है।
भारतीय दूतावास, काठमांडू ने टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस टूर्नामेंट ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया बल्कि भारत-नेपाल मैत्री को भी और गहरा बना दिया है ।