काठमांडू उपत्यका के साथ ही पहाडी जिलों में आज होली

काठमांडू, फागुन २९– रंगों का पर्व होली आज काठमांडू उपत्यका के साथ ही पहाडी जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । होली के अवसर में सरकार ने आज पहाड़ी जिलों में सार्वजनिक अवकाश भी दिया है ।
होली का त्योहार प्रत्येक वर्ष फाल्गुण शुक्ल पूर्णिमा के दिन पहाड़ी तथा हिमाली जिलों में और उसके दूसरे दिन तराई तथा मधेश के जिलों में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है ।
होली असत्य पर सत्य की, अन्याय पर न्याय की और दुराचार पर सदाचार की विजय होने की खुशहाली में मनाई जाती है । यह एक ऐसा त्योहार है जहाँ लोग वैर को भूल जाते हैं और प्रेमभाव र आत्मीयता के साथ अपने परिवारजनों एवं संगी साथियों के साथ अबीर तथा रंग खेलते हैं । आज होली के अवसर में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली और राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा है कि मर्यादित ढंग से होली का पर्व मनाए ।
पुलिस प्रशासन ने भी एक सूचना जारी कर सभी से मर्यादित तरीके से होली खेलने का आग्रह किया है और कहा है कि किसी के इच्छा विपरित रंग अबीर न डाले । अगर कोई ऐसा करता है तो कानून अनुसार कारवाई की जाएगी ।