हाेली : जिसमें रंग है, बसंत है और जिसमें समाहित है, राधा-कृष्ण का अलौकिक प्यार :श्वेता दीप्ति

होली का त्योहार राधा कृष्ण के प्रेम पर्व के रूप में भी मनाया जाता है । माना जाता है कि एक बार सांवले रंग के भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी मां यशोदा जी से प्रश्न किया कि वो भी राधा की तरह गोरे क्यों नहीं हैं । तो उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए यशोदा जी ने कहा कि राधा के चेहरे पर रंग लगा दो तो, राधा जी का रंग भी कृष्ण जी की तरह हो जाएगा । फिर क्या था, कृष्ण जी ने राधा और गोपियों को रंग लगा दिया और इस तरह से होली के त्योहार की शुरुआत हुई । यों तो होली के कई मायने हैं । इसके साथ होलिका दहन की कहानी भी जुडी है । इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाया जाता है । एक ऐसा त्योहार जो दुश्मनी को भी भुला दे और दुश्मन को दोस्त बना दे । जिसमें रंग है, बसंत है और है ढेर सारा प्यार । और जब प्यार की चर्चा हो, तो राधा और कृष्ण के अलौकिक प्यार की चर्चा हो ही जाती है । चर्चा बरसाने की होली की भी होती है और चर्चा कृष्ण राधा के अधूरे प्रेम की भी होती है ।
होली प्रेम का त्योहार है, इसलिए प्रेम पर्व होली के बहाने आज राधा कृष्ण के प्रेम की चर्चा करते हैं । आखिर क्या था राधा कृष्ण का प्यार ? कौन थी राधा और किस तरह वो समाहित हो गई कृष्ण में ? देवी राधा को पुराणों में श्री कृष्ण की शाश्वत जीवनसंगिनी बताया गया है । ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है कि राधा और कृष्ण का प्रेम इस लोक का नहीं बल्कि पारलौक है। सृष्टि के आरंभ से और सृष्टि के अंत होने के बाद भी दोनों आज भी नित्य गोलोक में वास करते हैं। राधा-कृष्ण की अलौकिक प्रेम कहानी से हर कोई परिचित है। उन दोनों का मिलना और फिर मिलकर बिछड़ जाना, शायद यही उन दोनों की नियति थी।लेकिन लौकिक जगत में श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम मानवी रुप में था और इस रुप में इनके मिलन और प्रेम की शुरुआत की बड़ी ही रोचक कथा है।
एक कथा के अनुसार देवी राधा और श्री कृष्ण की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब देवी राधा ग्यारह माह की थी और भगवान श्री कृष्ण सिर्फ एक दिन के थे। मौका था श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का । कहते हैं कि देवी राधा भगवान श्री कृष्ण से ग्यारह माह बड़ी थी और कृष्ण के जन्मोत्सव पर अपनी माता कीर्ति के साथ नंदगांव आई थी । यहां श्री कृष्ण पालने में झूल रहे थे और राधा माता की गोद में थी ।
भगवान श्री कृष्ण और देवी राधा की दूसरी मुलाकात लौकिक न होकर अलौकिक थी। इस संदर्भ में गर्ग संहिता में एक कथा मिलती है। यह उस समय की बात है जब भगवान श्री कृष्ण नन्हे बालक थे। उन दिनों एक बार एक बार नंदराय जी बालक श्री कृष्ण को लेकर भांडीर वन से गुजर रहे थे। उसे समय अचानक एक ज्योति प्रकट हुई जो देवी राधा के रुप में दृश्य हो गई। देवी राधा के दर्शन पाकर नंदराय जी आनंदित हो गए। राधा ने कहा कि श्री कृष्ण को उन्हें सौंप दें, नंदराय जी ने श्री कृष्ण को राधा जी की गोद में दे दिया। श्री कृष्ण बाल रूप त्यागकर किशोर बन गए। तभी ब्रह्मा जी भी वहां उपस्थित हुए। ब्रह्मा जी ने कृष्ण का विवाह राधा से करवा दिया। कुछ समय तक कृष्ण राधा के संग इसी वन में रहे। फिर देवी राधा ने कृष्ण को उनके बाल रूप में नंदराय जी को सौंप दिया।
तीसरी मुलाकत में हुआ लौकिक प्रेम – राधा कृष्ण की लौकिक मुलाकात और प्रेम की शुरुआत संकेत नामक स्थान से माना जाता है। नंद गांव से चार मील की दूरी पर बसा है बरसाना गांव। बरसाना को राधा जी की जन्मस्थली माना जाता है। नंदगांव और बरसाना के बीच में एक गांव है जो ‘संकेत’ कहलाता है। कहते हैं कि राधा की कृष्ण से पहली मुलाकात नंदगांव और बरसाने के बीच हुई। एक-दूसरे को देखने के बाद दोनों में सहज ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ गया। माना जाता है कि यहीं से राधा-कृष्ण के प्रेम की शुरुआत हुई। इस स्थान पर आज एक मंदिर है। इसे संकेत स्थान कहा जाता है। मान्यता है कि पिछले जन्म में ही दोनों ने यह तय कर लिया था कि हमें इस स्थान पर मिलना है। जब श्री कृष्ण और राधा के पृथ्वी पर प्रकट होने का समय आया तब एक स्थान निश्चित हुआ जहां दोनों का मिलना तय हुआ। मिलन का स्थान संकेतिक था इसलिए यह संकेत कहलाया।
ये बात तो हम अकसर सुनते आए हैं कि राधा और कृष्ण केवल प्रेमी-प्रेमिका थे, उन दोनों का वैवाहिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ता था। राधा एक आध्यात्मिक पृष्ठ है, जहां द्वैत से अद्वैत का मिलन है । राधा एक सम्पूर्ण काल का उद्गम हैं, जो कृष्ण रुपी समुद्र से मिलती हैं । श्रीकृष्ण के जीवन में राधा प्रेम की मूर्ति बनकर आईं और विश्व में प्रेम का प्रतिमान बनकर बस गईं । जिस प्रेम को कोई नाप नहीं सका, उसकी आधारशिला राधा ने ही रखी थी । यही वजह है कि आज भी हर जगह श्रीकृष्ण राधारानी के संग ही नज़र आते हैं ।
श्री राधा रानी कृष्ण से उम्र में बड़ी थी, लेकिन उनका प्रेम तो बचपन से ही चरम सीमा पर था. कहते है ना प्रेम उम्र के दायरे में बंधकर कभी भी नहीं रह सकता है. लक्ष्मी जी ही राधा अवतार में धरती पर आई थीं । संसार के लोग राधा और कृष्ण को दो अलग-अलग नाम से जानते होंगे, मगर वे बिरले ही भक्त हैं जो एक संयुक्त तत्व को समझ पाते हैं , ये बिरले लोग आपको बृज में ही मिलेंगे, वहां जाइए तो जानेंगे कि कृष्ण शब्द तो है ही नहीं वहां, वहां तो बस राधेय-राधेय है ।
राधेय अर्थात जो राधा का हो, मतलब कृष्ण । इतना ही नहीं उज्जवल वर्ण वाली राधा रानी को वहां श्यामा जु पुकारा जाता है, श्यामा अर्थात जो श्याम की हो । प्रेमी ही समझ सकते हैं इस गूढ़ता को कि एक के नाम से दूसरे को पुकार जाए । राधा कृष्ण का प्रेम वह भौतिक और काम पूर्ण प्रेम नहीं था जिसपर आकर सांसारिक प्राणियों की सोच ठहर जाती है । राधेय का प्रेम को संसार के लिए वह ज्ञान रुपी अमृत था जो किसी विचारधारा में जकड़ ही नहीं सकता, जहां कृष्ण होता है वहां काम नहीं होता, वहां भौतिकता नही होती वहां अलौकिकता होती है ।
श्रीकृष्ण के जीवन में राधा प्रेम की मूर्ति बनकर आईं और विश्व में प्रेम का प्रतिमान बनकर बस गईं। जिस प्रेम को कोई नाप नहीं सका, उसकी आधारशिला राधा ने ही रखी थी । यही वजह है कि आज भी हर जगह श्रीकृष्ण राधारानी के संग ही नज़र आते हैं। इस राधाकृष्ण के प्रेम में तो समर्पण और अधिकार दोनों का वह सागर है जिसे कोई ज्ञात ही नहीं कर सकता । सचमुच जिसने काम खोजा उसे तो कृष्ण मिल ही नहीं सकता, और जिसने कृष्ण में भी काम खोजा उससे बड़ा मूर्ख कोई हो नहीं सकता ।
काश इस अलौकिक प्रेम का हिस्सा हम मानव बन पाते । महसूस कर पाते कि प्रेम ही जीवन का सार तत्व है जो हमें जिन्दगी के करीब लाती है । होली के सतरंगे रंग जीवन के हर पहलू को दर्शाती है । हल्के, गहरे, मध्यम रंग, जो जब आपके तन को रंगता है तो आप मचल उठते हैं, रंगने वालों को भी रंग देने के लिए है । अर्थात् जब तक आपको रंगा ना जाए तब तक आप उदासीन रहते हैं किन्तु जब आप किसी के रंग में रंग जाते हैं तो आप भी उसे अपने रंग में रंग देना चाहते हैं, बस यही तो है जीवन सार । आप प्यार दें प्यार मिलेगा, द्वेष देंगे द्वेष मिलेगा, तो फिर क्यों नहीं प्यार बांटें, सौहार्द बांटे, जीवन बांटे, रंग बांटें, राग बांटें, और अपने मानव जीवन को सफल करें । आइए सृष्टि को जीवन दें और जीना सिखाएँ क्योंकि, यही आज के समय की यही मांग है ।