सिंगापुर के विरुद्ध मैत्रीपूर्ण खेल में नेपाल की ऐतिहासिक जीत
काठमांडू, चैत ८ – सिंगापुर के विरुद्ध मैत्रीपूर्ण खेल में नेपाल ने १–० से जीत हासिल की है । सिंगापुर के घरेलू मैदान में शुक्रवार हुए खेल में नेपाल ने शुरुआती अग्रता कायम रखते हुए जीत हासिल की है । खेल के १२वें मिनट में गिलेस्पी जंग कार्की का गोल नेपाल की जीत में निर्णायक रहा । इस जीत के साथ ही मैट रॉस ने नेपाली राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच के रूप में विजयी शुरुआत की है । मैट रॉस की प्रशिक्षण में नेपाल ने पहला मैच जीता था । इस जीत से नेपाली टीम का मनोबल बढ़ा है । कार्की ने इससे पहले अफगानिस्तान के विरुद्ध भी मैत्रीपूर्ण खेल में गोल किया था ।