ओली, देउवा और प्रचंड तीनों को एक साथ मिल जाना चाहिए –घनश्याम भुसाल
काठमांडू,चैत ९ –नेकपा एकीकृत समाजवादी के महासचिव घनश्याम भुसाल ने राजनीति को सही दिशा में ले जाने के लिए संसद् के तीनों बड़े दलो के नेतृत्व को मिल जाने का प्रस्ताव दिया है ।
भुसाल ने आग्रह करते हुए कहा है कि वर्तमान संकट से बाहर निकलने के लिए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा और नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड को एक साथ मिलना चाहिए ।
बुटवल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने तीनों दल के शीर्ष नेताओं से अपील की कि वो अपने दंभ और घमंड का त्याग करें । यदि ये तीनों नेता नहीं मिले तो देश की दुर्दशा हो जाएगी । भूसाल ने कहा ‘ओली, प्रचण्ड, देउवा कान खोलकर सुनें । ये संकट ऐसे ही जानेवाला नहीं है । ‘रोजगारी और सुशासन कायम करने की गारंटी के एजेन्डे में आए ।
