Wed. Apr 23rd, 2025

प्रचण्ड ने पर्सा की जनता से की अपील…चैत १५ गते भारी संख्या में उपस्थित हो

काठमांडू, चैत १० – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने चैत १५ गते काठमांडू में होने जा रहे विरोध सभा में भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए पर्सा की जनता से अपील की है । आज जनता के साथ माओवादी तराई–मधेश जागरण अभियान करते हुए वहुअर्वा में आयोजित खबरदारी सभा को सम्बोधन करते पूर्व प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने विरोध सभा में आने के लिए पर्सा वासियों से अपील की ।
उन्होंने कहा कि –“केपी ओली नेतृत्व की गठबन्धन सरकार उल्टे रास्ते पर चल रही है । इसका विरोध करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होकर दबाब देना आवश्यक है ।” उनका कहना कि गणतन्त्र को ही धराप में रख दिया है इसलिए खबरदार करने के उद्देश्य से इसी चैत्र १५ गते काठमांडू में भारी संख्या में जनप्रदर्शन करने की योजना है । उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम सबकी, हमारी आपकी साझा लडाई है ।
उन्होंने कहा कि – मैं जनता के पक्ष में काम करने का वातावरण बनाने का विश्वास व्यक्त करता हूँ ।’ विरोध सभा में उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वो मुकेश चौरसिया को शहीद घोषणा करवाने की सरकार से पहल करेंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *