Sat. Apr 19th, 2025

रेडियो कृष्णसार एफएम के रक्तदान कार्यक्रम में ३ महिलाएँ सहित ११ लोगों ने किया रक्तदान

नेपालगंज (बांके) – पवन जायसवाल । रेडियो कृष्णसार एफएम ९४ मेगाहर्ट्ज ने अपनी १६वीं वर्षगांठ के अवसर पर चैत्र २१ गते, गुरुवार को आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में ३ महिलाएँ सहित ११ लोगों ने रक्तदान किया।

पश्चिम नेपाल की चर्चित रेडियो स्टेशन, रेडियो कृष्णसार एफएम, नेपालगंज, ने चैत्र १४ गते को १६ वर्ष पूरे कर १७वें वर्ष में प्रवेश किया। इस उपलक्ष्य में चैत्र २१ गते, गुरुवार को रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेडियो के कार्यकारी प्रमुख तुलाराज अधिकारी, कृष्णराज अधिकारी, और प्रादेशिक रक्तसंचार केंद्र, नेपालगंज के प्रमुख उपेंद्र रेग्मी ने रक्त संकलन करने वाली ब्लड पैकेट हस्तांतरण कर किया।

यह भी पढें   ये सरकार भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों और दलालों को बचाने के लिए बनी है – प्रचण्ड

रक्तदान करने वालों में रेडियो कृष्णसार एफएम के कार्यकारी प्रमुख तुलाराज अधिकारी, समुदायका लागि संचार अभियान नेपाल के अध्यक्ष माधवराज अधिकारी, सचिव सावित्री गिरी, कोषाध्यक्ष एवं अवधी पत्रकार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राकेशकुमार मिश्र, और सदस्य योगराज चौधरी (योगेश) शामिल थे।

इसके अलावा, रेडियो कृष्णसार एफएम के कर्मचारी कुशल विक, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज, बांके के अध्यक्ष दिला शाह, नेपालगंज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. १० के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी भागीराम चौधरी, स्वास्थ्यकर्मी धर्मेंद्र सिंह, रिनु खत्री और लक्ष्य बहादुर विक सहित कुल ११ लोगों ने रक्तदान किया।

यह भी पढें   मोरंग जिले के सुन्दरहरैंचा नगरपालिका स्थित श्री पंचायत माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास

कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्तसंचार केंद्र, नेपालगंज के प्रमुख उपेंद्र रेग्मी, सोम प्रकाश सापकोटा, महेश राना क्षेत्री, हिरा बिक, बैकुंठ रेग्मी, और बीरेंद्र योगी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

इसी तरह, समुदाय के लिए संचार अभियान नेपाल के उपाध्यक्ष राम प्रसाद आचार्य, बाजार प्रतिनिधि एवं शतक रक्तदाता पवन जायसवाल, कार्यक्रम प्रस्तोता एवं तकनीकी सहायक चंदा सिंह, तकनीकी सहायक दीपा रावत सहित कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *