Tue. Jul 8th, 2025

काठमांडू, बैशाख –१७

नागरिक उन्मुक्ति पार्टी (नाउपा)के संरक्षक रेशम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आज ही जनमत पार्टी और नाउपा पार्टी एकता घोषणा कार्यक्रम था । पुलिस स्रोत अनुसार उन्हें कार्यक्रम स्थल से ही पकड़ा गया है । एकता के लिए कमलादी स्थित प्रज्ञा प्रतिष्ठान के हॉल में कार्यक्रम आयोजन किया गया है । दोनों दल के नेता–कार्यकर्ता भी वहाँ उपस्थित हैं । लगभग एक साल पहले चौधरी को आम माफी मिली थी । जिसके विरोध मेंं सर्वोच्य अदालत में अपील बोहरा ने रीट डाली थी जिसके फैसले के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *