Tue. Jul 8th, 2025

हिमालिनी द्वारा ‘हिन्दी संवर्धन सम्मान २०२५’ का भव्य आयोजन, ४० से अधिक छात्र हुए सम्मानित

काठमान्डू २७ जून । काठमांडू से प्रकाशित होने वाली हिन्दी मासिक पत्रिका हिमालिनी द्वारा हिन्दी संवर्धन सम्मान २०२५ का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम डीएवी सुशील केडिया विश्व भारती स्कूल के प्रतीक हाल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दूतावास काठमांडू के प्रथम सचिव (पीआईसी विंग) श्री वशिष्ठ नंदन जी की गरिमामयी उपस्थिति थी । विशिष्ट अतिथि के गरिमामय पद पर डीएवी सुशील केडिया विश्व भारती स्कूल के अध्यक्ष श्री अनिल केडिया जी की उपस्थिति थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालिनी के प्रबंध निदेशक ई.सच्चिदानंद जी ने की ।


उक्त कार्यक्रम में डीएवी स्कूल,मॉडर्न इंडियन स्कूल,केंद्रीय विद्यालय,  राय स्कूल, द चांदबाग स्कूल के ४४ उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने १०वीं एवं १२वीं की परीक्षा में हिन्दी विषय में ९० प्रतिशत से अधिक नम्बर प्राप्त किया है । इन छात्रों को हिन्दी संवर्धन सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही उक्त सभी विद्यालय के हिन्दी शिक्षकों (डीएवी के श्री पुरुषोत्तम पोखरेल, मॉडर्न इन्डियन स्कूल से श्री ऊषा शर्मा, केन्द्रीय स्कूल से डा.आनंद त्रिपाठी, राय स्कूल से श्री जटाशंकर झा, चांदबाग स्कूल से श्री मुकेश कुमार मिश्र) को हिन्दी के प्रति योगदान एवं कर्मठता हेतु सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्री अनिल केडिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हिन्दी की अगर हमें शिक्षा नहीं मिलती है तो हम अधूरे होते हैं क्योंकि, यही वह भाषा है जो हमें अपनी संस्कृति और परम्परा से जोड़ती है । मुख्य अतिथि श्री वसिष्ठ नन्दन ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है जो आपके व्यक्तित्व का विकास करती है ।
कार्यक्रम में मॉडर्न इन्डियन स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री विभा लाल, केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मि.ए जेराल्ड एवं भारतीय दूतावास से डॉ. धनेश द्विवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति थी । कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान किया है । कार्यक्रम संचालन में हिमालिनी से आबद्ध संपादक डॉ.श्वेता दीप्ति, कार्यकारी संपादक(ऑनलाइन) कंचना झा, संपादक(ऑनलाइन) अंशु झा, कम्पयूटर सेक्शन प्रमुख श्री लीलानाथ गौतम, मार्केटिंग प्रवन्धक श्री शोभानंद झा, कार्यालय प्रमुख श्री राजनारायण यादव तथा सौम्या झा और एलिशा झा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
सम्मानित छात्रों की सूची
डीएवी
१.जिया झा
२.अभिषेक अग्रवाल
३.वेदांशी केडिया
४.जिज्ञासा अग्रवाल
५.विदूश्री पारिक
६. अमन कृष्णा शाह
७.पीयूष करनानी
८. चिरायु पटेल
९.आशीष कुमार
१०.शिवेन बैराठी
११.इषिका भण्डारी
१२.आरव बेरीवाला
१३.नैतिक रांका
१४.नूर जमाल अहमद
१५.सोनाली जाखड
१६.नैतिक मोदी
१७.अक्षत मिश्रा
केन्द्रीय विद्यालय
१८.विनायक पाण्डेय
१९.अन्ना घिमिरे
२०.आर्या गौतम
२१. द्विवतराज यादव
२२. वैदेही खत्री
२३.कृष शाह
२४.माही जायसवाल
द चाँदबाग स्कूल
२५.अजिताभ कुमार
२६. स्वस्तिका पाण्डेय
२७.आरव रायमाझी
२८. आदित्य झा
२९. अश्लेष कंडेल
मॉडर्न इन्डियन स्कूल
३०.अमित बेरा
३१. आरव पाण्डेय
३२.अपर्णा सिंह
३३. निष्ठा मस्करा
३४. रिषा अग्रवाल
३५.आस्थाा शर्मा
३६.अनिकेत गोयल
३७.शाएमा फातमा
३८.अम्बिका सरावगी
३९.महिमा अग्रवाल
राय स्कूल
४०.अनमोल जायसवाल
४१.सत्येन्द्र ठाकुर
४२.अदीप शर्मा
४३.साक्षी सिंह बघेल
४४. अरित्र राय

यह भी पढें   मधेश प्रदेश सरकार के बजट पर तीखी आलोचना

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *