Tue. Jul 8th, 2025

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का ह्रदयाघात से निधन

काठमान्डू 28 जून

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत की है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रहीं शेफाली जरीवाला का मात्र 42 साल में यूं जाना हर किसी को दंग कर गया. बता दें कि, लाइफस्टाइल से जुड़ी यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी आगोश में ले रही है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है. कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों में होती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में 40 साल से कम उम्र के लोग भी इसका शिकार बन रहे हैं. कोविड के बाद से तो ऐसा लग रहा है कि जैसे हार्ट अटैक के मामलों में अचानक से तेजी आ गई हो. इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियां अपनी जान गवां चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में स्थित घर पर शेफाली को अचानक रात 11 बजे के आस-पास सीने में दर्द की शिकायत हुई. उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका निधन हार्ट अटैक से होना माना जा रहा है. ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर रहीं शेफाली की उम्र 42 वर्ष थी. उन्होंने फिल्म ‘मुझसे शादी करोंगी’ में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया.
कई जानी-मानी हस्तियां भी गवां चुकीं जान
हाल-फिलहाल में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से कई युवा हस्तियां अपनी जान गवां चुकी हैं. इनमें टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, टीवी एक्टर विकास सेठी आदि शामिल हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. यही नहीं, 2022 में बंगाली अभिनेत्री एन्द्रिली शर्मा की कार्डियक अरेस्ट से मात्र 24 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी.
युवाओं में हार्ट अटैक के मामले अधिक क्‍यों?
शारीरिक गतिविधियों में कमी: एक्सपर्ट के मुताबिक, आजकल के युवाओं में शारीरिक गतिविधि बेहद कम हो गई है. बता दें कि, ज्यादातर समय बैठे रहने और कम चलने-फिरने से मोटापा और हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढें   आंशिक प्राध्यापक संघ ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय का ताला खोला

डायबिटीज: युवाओं में हार्ट अटैक का कारण डायबिटीज भी बन रहा है. दरअसल, हाई ब्‍लड शुगर का सीधा संबंध हार्ट अटैक से है. इस बीमारी को खराब जीवनशैली, मसालेदार, ऑयली फूड और मिठाई इसे तेजी से बढ़ा रही हैं.
धूम्रपान: दिल की सेहत के लिए धूम्रपान भी घातक है. क्योंकि हार्ट की बीमारियों के लिए तंबाकू और शराब का सेवन बड़े कारण बन रहे हैं. युवाओं में तंबाकू और शराब का सेवन बढ़ा है.
डायग्‍नोसिस की कमी: समय पर डॉक्टर की सलाह न लेना भी बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है. दरअसल, कई मरीज डॉक्‍टर के पास तब पहुंचते हैं जब बीमारी एडवांस स्‍टेज में पहुंच चुकी होती है.
हार्ट अटैक के इन लक्षणों पर करें गौर?
छाती में लगातार दर्द रहना.
सांस लेने में तकलीफ होना.
पाचन समस्‍याएं जो दूर न हो रही हों.
एसी में होने के बाद भी पसीना आना.
बाजुओं, गले और जबड़ों में दर्द.
अचानक शरीर गर्म या तेजी से ठंडा पड़ना.

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *