माइतीघर में गिरफ्तार होने वालों की संख्या १४ पहुँची
आश्विन २३ – माइतीघर में प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार होने वालों की संख्या १४ पहुँच गई है । पुलिस ने अब तक डा. निकोलस भुसाल, सञ्जिव दाहाल सहित १४ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
जिला पुलिस परिसर काठमांडू के एसपी तथा प्रवक्ता पवनकुमार भट्टराई ने बताया कि जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने किसी को भी प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी है । इसलिए बिना अनुमति प्रदर्शन करने के लिए माइतीघर पहुँचे लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जेन–जी के विभिन्न समूह माइतीघर में प्रदर्शन करने के लिए पहुँचे थे । अभी पुलिस ने माइतीघर नया बानेश्वर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है । भारी मात्रा में नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस तैनात किए गए हैं ।


