जसपा नेपाल की कोशी प्रदेश समिति का अधिवेशन आज से शुरु
काठमांडू, आश्विन २६ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के कोशी प्रदेश समिति की एकता का प्रथम अधिवेशन आज से शुरु हो रहा है । जसपा नेपाल शुरु से ही कहती आ रही है कि पहचान के आधार में प्रदेश का नामकरण होना चाहिए । जसपा नेपाल ने कोशी प्रदेश के अधिवेशन को प्रदेश नं १ समिति अधिवेशन कहा है । ऐसा बताया गया है कि विराटनगर स्थित मारवाडी सेवा समिति के सभा हॉल में आयोजित अधिवेशन का उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव करेंगे । प्रदेश समिति ने उद्घाटन सत्र और खुला सत्र के लिए आश्विन २६ और २७ गते का कार्यतालिका बनाया है ।
इसी तरह जसपा नेपाल की कल (सोमवार) से मधेश प्रदेश समिति का भी अधिवेशन शुरु हो रहा है । पार्टी प्रचार विभाग ने जानकारी दी है कि जनकपुरधाम में होने जा रहे अधिवेशन का उद्घाटन अध्यक्ष उपेन्द्र यादव करेंगे ।



