Sat. Apr 20th, 2024

जनकपुर में प्रहरी की गोली से तीन को मौत, दर्जनौं घायल, दंगा क्षेत्र घोषणा

कैलास दास,जनकपुर, भदौं २५ । जनकपुर में शुक्रवार प्रहरी की गोली से तीन आन्दोलनकारी की मौत हो चुका है तो दो दर्जन से अधिक दर्जन घायल है । घायल को उपचार जनकपुर अञ्चल अस्पताल में हो रही है । उनमें से भी कुछ को अवस्था बहुत ही दयनीय है । सख्त घायलो को यहाँ पर उपचार सम्भव नही होने पर उन्हे काठमाडौं वीर अस्पताल में पठाया गया है ।11919542_992951810727989_8155155854077886328_n 12004778_477011399169669_8594171105949788840_n 11917479_869470206434613_8202686754754456615_n

स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाया गया कफ्र्यु आदेश को उल्लंघन कर जनकपुर में प्रदर्शन करने पर मिल्स एरिया, पुल चौक तथा कदम चौक एरिया में प्रहरी ने अन्धाधुन्ध गोलीया चलाया था । विभिन्न स्थानो पर करीब पाँच सय से अधिकर गोलीयाँ  जिनमें सद्भावना पार्टी का जिला सदस्य धनुषा का क्षिरेश्वरनाथ नगरपालिका घर का रहनेवाला संजय चौधरी, जमुनीया का निकु यादव, दिलिप यादव को मौत हुआ है ।

चौधरी को उपचार के क्रम में जनकपुर अञ्चल अस्पताल में और निकु और दिलिप को घटना स्थल में ही मौत हो चुका है

गंभीर घायल में १२ वर्ष का बालक विकास कुमार यादव, कामेश्वर पण्डित, सुनिल कुमार दास, गणेश यादव, विनोद साह और सुनिल कुमार यादव है  । गंभीर घायलों को जनकपुर से काठमाडौ रेफर कर दिया गया है । गम्भीर घायलो को हेलिकप्टर से उपचार के लिए काठमाडौ बातचित होने के वावजूद भी हेलिकप्टर नही आने पर शुक्रवार साम को एम्बुलेन्स द्वारा काठमाडौं भेजा गया है ।

 

अधिकांश घायलों को गर्दन, जाँघ, छाती सहित के भागो  गोली लगी है । प्रहरी ने बताया कि स्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए गोलीयाँ चलानी पडी है । आन्दोलनकारी को हिंसक रुप देखकर अश्रुग्यास, रब्बर तथा बुलेट को गोलीे प्रहार किया गया है । शुक्रवार रात तक जनकपुर तनाव ग्रस्त रहा है ।

स्थानीयवासीयों को कहना है कि जनकपुर में तीन की मौत के वावजूद भी  प्रहरी ने घर घर में घुसकर लाठी प्रहार किया है । शूज के बूट और लाठी से प्रहार कर आम जनता में भयत्रास उत्पन्न कर रहे है ।

जनकपुर में लगाया गया कर्फयू को तोड्ने के लिए धनुषा के विभिन्न गाउँ से हजारौं की संख्या में आन्दोलनकारी जनकपुर आया था । तीन के मौत पश्चात जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा ने जनकपुर को दंगा क्षेत्र घोषणा कर चुका है । शनिवार सुबह से ही जनकपुर सुनसान दिख रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: