Thu. Mar 28th, 2024

पुलिस प्रसाशन के छापा मारनेपर, पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस प्रसाशन के छापा मारनेपर, पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
२४ दिसम्बर



खोन्टुस/कपिलबस्तु,
press bigyapti copyreporter ko mili dhamkiल्ह कपिलवस्तु के पश्चिमी क्षेत्र नगरपालिका कृष्णनगर के झण्डेनगर मे सशस्त्र एवं जनपद पुलिस ने, संचार कर्मी के मौजुदगी मे छापा मारा, छापे के दौरान पुलिस ने एक हजार पा“च सौ लीटर डीजल एवं छ भारतीय गैस सिलेन्डर बरामद किया । ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के इन्चार्ज नवराज भट्टराई के मुताबिक डीजल, गैस सिलेन्डर झण्डेनगर निवासी टिल्लू बाबा के घर से बरामद हुआ है, पर वहां प्रशासन के सामने सबसे ज्यादा हो हल्ला तथा पत्रकारो के उपर घुस मागने का इल्जाम लगाने एवं जान से मारने धमकी देने का सम्पूर्ण कार्य करने का अहम भूमिका झण्डेनगर निवासी जमाल साह निभा रहे थे । जबकि प्रशासन एवं जमाल साह के मुताबिक गैस एवं डीजल के कालाबजारी मे साह का कोई हाथ नही था, साह ने स्वयं कहा कि,“हम हाजी है और ये सब कार्य हम नही कर सकते है । भारत से डीजल एवं गैस अबैध तरीके से लाकर कालाबजारी करें ए सब के बस की बात नही है ।” लेकिन डीजल एवं गैस की बरामदगी हुआ बाबा के घर में पर प्रशासन के सामने साह के रवैए तथा पहले से मौजुद पत्रकारों से बातचीत करने पर तत्काल साह का नाम सामने आया । साह ने मेरा नाम लेकर मुझे बदनाम किया जा रहा है कहते हुए, घटना स्थल से घर वापस आ रहे मधेशी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष एवं खोज न्यूज टुडे के प्रकाशक मनोज कुमार ओझा को उनके घर के नजदीक के चौराहे पर गाली बेइजती करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है । घटनास्थल पर भी साह ही पहले से मौजूद पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे । इस घटना के पश्चात् ओझा ने अपने सुरक्षा तथा समाचार संकलन और सम्प्रेषण में सहज वातावरण बनाने एवं साह को अनुशासन की कार्रवाई करने के लिए मिडिया से सम्बन्धित अपने सभी निकायो में प्रेस बिज्ञप्ती जारी करते हुए, थाना कृष्णनगर मे गाली बेइज्जती तथा जान माल के सुरक्षा हेतु शिकायत दर्ज कराने की बात बताई है ।



About Author

यह भी पढें   आज आयरलैंड ए और नेपाल के बीच पहला मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: