Thu. Apr 25th, 2024

संवाददाता, झपा चैत्र २६
चर्चित हुलाकी राजमार्ग में वर्षेै के प्रतीक्षा के बाद कालोपत्र अर्थात पीच कार्य का शुभारम्भ हुवा है ।
झपा के भद्रपुर से कंचनपुर तक मधेस को सडक सञ्जाल से जोडने का पाँच दशक का परिकल्पना साकार होते हुए झपा के जलथल में हुलाकी राजमार्ग का पहले चरण का कार्य आरम्भ हुवा है ।kh
राप्रपा नेपाल के महामन्त्री राजेन्द्र लिङदेन ने पीच कार्य का औपचारि शिलान्यास किए । हुलाकी राजमार्ग आयोजना के भद्रपुर से रतुवा खोला (नहर) तक ५० किलोमिटर सडक झपा मे पडता है । जिस मध्य भद्रपुर के झपा चौक से जलथल के बडाबारी तक २० कि.मी. खण्ड में पहले चरण का पीच कार्य सम्पन्न की जाएगी ।
सुत्रों से प्राप्त कजानकारी के मुताविक पाँचथर के आशिष थाम्सुहाङ ने हुलाकी राजमार्ग के २० किलोमिटर खण्ड को पीच करवाने के लिए २६ करोड ४३ लाख रुपैया मे ठेका में लिया है । निर्माण कम्पनी के संचालक तेजकुमार कुरुङवाङ ने गत माघ १३ गते ठेका सम्बन्धी सम्झौता २०६५ साल साउन १२ गते चितर मे निर्माण कार्य सम्पन्न कराने का सर्त होने की बात बतायी



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...

You may missed

%d bloggers like this: