Thu. Mar 28th, 2024

उस भयानक रात की सुबह कब होगी



मालिनी मिश्र ,काठमांडू , ३ जून

nepal-earthquake 4

बादलों का घिरना जहाँ एक तरफ हमें आनन्द दे रहा है वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग एसे भी हैं जिनके लिए यह बादल अभिषाप से कम नही है । काभ्रे व धुलिखेल के कई इलाकों में टीन में अपना बसेरा बनाए हुए लोगों को अभी भी रात भर जाग कर ही बितानी पड़ती है । बादलों को देखकर ही लोगों में चिन्ता व्याप्त हो जाती है । सिन्धुपाल चौक के निकट एक विकट गााँव है गोल्ची जहाँ रहने वाले तामांग, शेर्पा व गुरुंग लोगों का जीवन अभी भी अस्त व्यस्त है । धुलिखेल ६ की सुकुलक्ष्मी तामांग का कहना है कि वह बादल छाने पर ही चिन्तित हों जाती हैं कि अब तो रात भर जाग कर ही बितानी पड़ेगी ।



About Author

यह भी पढें   उम्मीदवार के लिए माओवादी ने भेजे ४ लोगों के नाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: