Thu. Mar 28th, 2024

वीरगंज, साउन १४



o6
सद्भावना पार्टी वीरगंज नगर कार्य समिती ने आज दूसरे दिन भी घण्टाघर में मधेस के बाढ़ पीड़ितों के लिए संकलन कार्य जारी रखा है । सहयोग संकलन कार्य में मारवाड़ी महिला मंच वीरगंज की अध्यक्ष सुमन वगडीया और निर्देशकद्वय पूजा पोदार , सीता अग्रवाल ने संयुक्त रुप मे नगद दस हजार सहित लता कपड़ा सहयोग किया । इसी सद्भावना पार्टी के सह महासचिव सुरेन्द्र कुर्मी एक हजार, बजाज री कन्डीसन संघ पर्सा एक हजार , थारु समाज के अगुवा नन्दकिसोर पंजियार एक हजार,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष सुवोध गुप्ता एक हजार ,स्वतन्त्र नागरिक समाज के संयोजक सरोज कर्ण एक हजार, सदभावना पार्टी महिला मंच वीरगंज अध्यक्ष सुनीता रौनियार एक हजार, युवा समाजसेवी प्रकास चौधरी पाँच सौ, बिश्व हिन्दू परिषद पर्सा के अध्यक्ष ज्योतिष सम्राट पं. पुरुषोत्तम दुवे पाँच सौ, उपेन्द्र सर्राफ पाँच सौ, बिकास चौधरी पाँच सौ, स्वतन्त्र मानव अधिकार समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कृष्ण खनाल तीन सौ, नेपाल खानेपानी संस्थान पर्सा २ बोरा चूड़ा, मनोस साह १ बोरा चूड़, सदभावना युवा मंच वीरगंज अध्यक्ष दिव्य प्रकास चर्तुवेदी कपड़ा सहयोग उपलब्ध कराया । सदभावना पार्टी वीरगंज के अध्यक्ष ओमप्रकास सर्राफ को नेतृत्व में बिहिबार से बाढ़ पीड़ित के लिए सहयोग संकलन कार्य में स्वचेछिक रुप में आम मधेसी एवं संघ संस्थाओं ने सहयोग करने का कार्य किया और पहले चरण में तीन दिन तक सहयोग संकलन करने की बात कही । वीरगंज स्थित घण्टाघर में सहयोग संकलन कार्य में सदभावना पार्टी के केन्द्रीय सदस्य निजामुदिन समानी , सदभावना पत्रकार मंच के केन्द्रीय संयोजक संतोष पटेल, सदभावना पार्टी पर्सा के सचिव राजेश साह, जिला के अगुवा एवं युवा नेता किसोरी यादव , धर्मेन्द्र पटेल, जलेश्वर सर्राफ, धुरेन्द्र पटेल, ईश्वर यादव, सुरेश साह कानु, दिनेश चौरसिया लगायत पर्सा के विभिन्न भातृ संगठन सक्रिय है ।



About Author

यह भी पढें   आदिल अंसारी समेत पांच लोग बरी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: