Thu. Apr 18th, 2024
काठमाण्डू, ३१ जुलाई ।
नेपाल में कर्णाली के हिमाली क्षेत्र जुमला में मिनरल वाटर उद्योग का निर्माण होने जा रहा है । यह पहली बार है कि यहां १ करोड़ रु. की लगानी में मिनरल वाटर उद्योग को स्थापित किये जाने  व सुचारु रुप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है ।
 जैसा कि हिमाली क्षेत्र में काम करना काफी मेहनत का काम है व इस प्रोजेक्ट को विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इससे रोजगार में भी बढोत्तरी होगी ।
yarsa
गत शनिवार प्रमुख जिला अधिकारी रुद्रप्रसाद पण्डित नें इसका उद्घाटन किया है । यह बहुउद्देशीय उद्योग है । इस उद्योग के साझेदार जय बहादुर महत के अनुसार इस उद्योग से अंय काम जैसे, मछली पालन, जूस, जैली, जैम उत्पादन आदि व कपड़े धोने के मशीन की भी व्यवस्था होगी । इस काम के लिए १० वर्ष के लिए जमीन किराये पर ली गयी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: