Fri. Mar 29th, 2024

 



काठमाण्डू, साउन २७

सरकार ने बाजार की जांच पडताल करके कालाबाजारी करनेवाले को तत्काल कार्यबाही करने का निर्देशन दिया है ।

भारतीय नाकाबन्दी के पश्चात बाजार में कालाबाजारियों का बोलबाला बढा है जिस के कारण उपभोक्ताओं को महंगाई झेलनी पड रही है । इसी बात को मध्येनजर रखते हुए आज बृहस्पतीबार को हुई मन्त्रीपरिषद की बैठक ने कालाबाजारी करने बालों की पहचान कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए इससे सम्बद्ध विभाग को निर्देशन दिया है ।

बैठक ने बाजार अनुगमन का जिम्मा प्राप्त आपूर्ति व्यवस्थापन तथा उपभोक्ता हित संरक्षण विभाग को कालाबाजारी कर अधिक मूल्य वसूलने वाले व्यापारी को कानूनी दायरे में लाने का भी निर्देशन दिया है । साथ ही जांच करके जनता को राहत तथा दोषी पर कार्यबाही करने का भी निर्देशन दिया गया है ।



About Author

यह भी पढें   सोने की कीमत आज तक का ही उच्च बिन्दू में
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: