संघीय समाजवादी के अध्यक्ष यादव तीन सप्ताह के युरोप भ्रमण को आज होगें रवाना
काठमांडू, आश्विन ६ ।
संघीय समाजवादी नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव आज तीन हप्ताह के लिए युरोप यात्रा को रवाना होने वलो हैं । प्राप्त जानकारी के मुताविक आज साम को बेलायत के लिए प्रस्थान करने वाले अध्यक्ष यादव पार्टी के कार्यक्रमा में सहभागी होने के लिए युरोप जारहें हैं ।
फोरम संसदीय दल के प्रमुख सचेतक शिवजी यादव ने बताया बेलायत के कार्यक्रम सम्पन्न कर अध्यक्ष यादव बेल्जियम एवम् पोर्चुगल जाने का भी कार्यक्रम रहा है । अध्यक्ष यादव की तीन हप्ताह की भ्रमण से आश्विन २९ गते की वापसी है ।