नया कार्य समिति का गठन
धनजिव मिश्रा ०६ आश्विन,वीरगंज//तराई मधेश राष्ट्रिय अभियान ने जिल्ला कार्य समिति बारा को भंग करके बिजय गुप्ता के नेतृत्व मे नया कार्य समिति का गठन किया है ।
तराई मधेश राष्ट्रिय अभियान का केन्द्रिय सदस्य ललित मल्लिक शानुके प्रमुख आतिथ्य मे , अभियान रौतहटके संयोजक राजेन्द्र साहके विषेश उपस्थितीमे और अभियान बाराके उपाध्य्क्ष बृजकिशोर चौधरी के सभापतित्वमे तमरा अभियान बाराका अगुआ नेता कार्यकर्ताओ का बैठक सम्पन हुआ है ।
बैठक सम्पन होने के बाद कलैया मे पत्रकार सम्मेलन का आयोजना किया था पत्रकार सम्मेलन का मुख्य अतिथी नेता मल्लिक ने बताए कि शिवनाथ पटेलके संयोजकत्वमे रहीे पूर्व जिल्ला समिती निसक्रिय रही है जिसका प्रतिकुल असर जिल्लाके संगठनमे पड रहा था यिसलिए तमरा अभियान यह निष्कर्श निकालते हुए पूर्व जिल्ला समिति बाराको भङ्ग किया है और उसी बैठकमे सहभागी अभियानियो ने बिजय गुप्ताके नेतृत्वमे एगारह सदस्यि तमरा अभियान जिल्ला कार्य समिति बाराको गठन किया है।
उक्त पत्रकार सम्मेलनमे सहभागी पत्रकार द्वारा कांग्रेश, माओवादी और मधेशी मोर्चा विच की गई तिनबुँदे सहमती और संविधान संसोधन प्रति तमरा अभियानका धारणा सम्बन्धमे पुछि गई प्रश्न पर नेता मल्लिकने बताए की तिन बुँदे सहमतिके आधार पर संसोधन करने से मधेश आन्दोलनका सम्बोधन नही होगा नाही देशका निकास होगा। मधेशी मोर्चा नाट्कीय रूपसे सहमति करके मधेशी जनताको उलझाना चाहता है तसर्थ तमरा अभियान संघर्ष और आन्दोलनमे ही रहेगा ।