Sat. Sep 7th, 2024

काठमांडू, आश्विन ७ ।



दशहारे की छुटिटयों में काठमांडू उपत्यका से बाहर जाने के लिए आज से ही बस टिकट का बुकिंग शुरु हुवा है ।

नेपाल यातायात व्यवसायी महासंघ के महासचिव सरोज सिटौला के अुताविक शुक्रबार सुवह से ही सशहारे के लिए टिकट बुकिगं खुला किया गया है । उन्होंने बताया दूर की यात्रा करने वालों के लिए आज से बुकिगं खुला है यद्यपि नजदिक एवम् कम दूरी की यात्रियों के लिए कुछ दिन बाद टिकट खुलेगी ।

बहरहाल टिकट काउन्टरों पर टिकट के लिए कल रात से ही यात्रियौं की लम्बी लाइन लगी हुइ है । टिकट बुहिगं के लिए नया बसपार्क, कलंकी, गौशाला, कोटेश्वर लगायत स्थान के स्थानों में सर्वसाधारण की भिड लगी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: