दशहारे के लिए टिकट बुकिंग शुरु, टिकट के लिए रात भर से लम्बी लाइन
काठमांडू, आश्विन ७ ।
दशहारे की छुटिटयों में काठमांडू उपत्यका से बाहर जाने के लिए आज से ही बस टिकट का बुकिंग शुरु हुवा है ।
नेपाल यातायात व्यवसायी महासंघ के महासचिव सरोज सिटौला के अुताविक शुक्रबार सुवह से ही सशहारे के लिए टिकट बुकिगं खुला किया गया है । उन्होंने बताया दूर की यात्रा करने वालों के लिए आज से बुकिगं खुला है यद्यपि नजदिक एवम् कम दूरी की यात्रियों के लिए कुछ दिन बाद टिकट खुलेगी ।
Loading...