Fri. Mar 29th, 2024

विराटनगर में मुशायरा शायरी के जरिये नेपाल भारत सम्बन्ध को मजबूती प्रदान

माला मिश्रा, बिराटनगर , 27 सितम्बर ।



बिराटनगर के गुदरी बाजार प्रांगण में इंडो नेपाल मुशायरा सायरी का आयोजन मैत्रीपूर्ण माहौल में सम्मपन हुआ । मुशायरा कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन कबि कबयित्री ने शिरकत की ।जिसमे आधा दर्जन कबि भारतीय केबिभिन्न शहर के थे ।

img-20160927-wa0005

रात भर चली कार्यक्रम में नेपाली मैथिलि हिंदी उर्दू मारवाड़ी में कबि कबयित्रियो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे तालिया बटोरी । मैत्रीपूर्ण माहौल में सम्मपन मुशायरा कार्यक्रम में अपने अपने छेत्र में अच्छे काम करने वाले आधा दर्जन लोगो को सम्मानित भी किया गया ।जिसमें मैथिलि भाषा के लिए प्रबीन नारायण चौधरी मारवाड़ी के लछमन नेबोटिया चिकित्सक जाबेद अंसारी सरोज कार्की संजू सह मोहमद जहाँगीर शामिल है । कौमी एकता समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का अध्यछता समाज के प्रमुख ताजीम अंसारी ने किया ।संजोजक जफ़र अहमद जमाली ने बताया पिछले कई माह से भारत नेपाल के बीच मनभेद चल रहा है दुरी मिठे इस उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया ।हमारा मैत्रीपूर्ण संम्बंध बना रहे ।

img-20160927-wa0004कार्यक्रम में भारतीय कबयित्री सुप्रिया सबनम चांदनी सबनम शकील मुबारकपूरी नेपाली कवियित्री सिमा आभास सुमन पोखरेल बिबस पोखरेल व मैथिलि उर्दू व अन्य भषा के बुद्धिजीवी मौजूद थे ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल प्रहरी प्रधान कार्यालय नक्साल ने दिया निर्देशन ...गैरहाजिर २३ प्रहरी सात दिन भीतर हाजिर हों
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: