Sun. Sep 8th, 2024

काठमांडू, आश्विन १८ ।
उपप्रधान एवम् गृहमन्त्री विमलेन्द्र निधि ने राजनीतिक दल सम्वन्धी विधेयक २०७३, मतदाता नामावली विधेयक २०७३ तथा निर्वाचन आयोग विधेयक २०७३ पेस किएँ हैं ।



nidhi
कानुन के अभाव में स्थानीय, प्रान्तीय तथा केन्द्र के निर्वाचन करना संभव नही हो पाने की वजह से गृहमन्त्रालय ने निर्वाचन से जुडी विधेयक प्रस्तुत किया । उक्त विधेयक पारित होने के बाद निर्वाचन आयोग को निर्वाचन तयारी के लिए आवश्यक मार्ग प्रशस्त होने का विश्वास लिया जा रहा है ।
मन्त्री निधि ने दलों के आन्तरिक लोकतन्त्र मजबुत बनाने तथा आर्थिकरुप में दलों को पारदर्शी बनाने के लिए राजनीतिक दल सम्बन्धी विधेयक पेश किया गया बताया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: