Fri. Mar 29th, 2024

महाअभियोग विषय में मेरी कोइ दिलचश्पि नहीं, छठ तक संविधान संशोधन विधेयक नहीं आया तो आन्दोलन होगा – याद
महेद्रनगर, धनुषा, कार्तिक ९ ।
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सहमति अनुरुप छठ तक संविधान संशोधन विधेयक नहीं आया तो आन्दोलन में जाने की बात बताई है।



Upendra Yadav
आज संघीय प्रेस फोरम धनुषा द्वारा जनकपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए अध्यक्ष यादव ने कहा तीन बुँदे सहमति अनुरुप सरकार का संशोधन विधेयक  नही आया है । उन्होंने संविधान संशोधन नही हुआ तो मधेसी, आदिवासी जनजाति, थारु, मुस्लिम, दिलत तथा महिला लगायत उत्पीडन में पडें हैं और बडा विद्रोह करने की अवस्था विद्यमान है इसी लिए सित्तारुढ दल को समय में ही सचेत होने को आग्रह किया है ।
एक प्रश्न में लोकमान के उपर लगाया गया महाअभियोग का कारण अभि भी अस्पष्ट है बताया । उन्होंने महाअभियोग दर्ता करवाने वाले दल ने उक्त विषय में हमलोगों से कोइ विचारविमर्श नहीं किया गया इसीि लिए इस विषय में मेरी दिलचश्पि नहीं है ।
अध्यक्ष यादव ने महाअभियोग का बहाना बनाकर संविधान संशोधन प्रक्रिया में बाधक बनाने की बात उचित नहीं होने का धारण व्यक्त किएँ । उन्होंने हम लोग अधिकार के लिए लडते रहेंगें बताया ।upendra yadav pic



About Author

यह भी पढें   ''अगर समानता और सामाजिक न्याय नहीं है तो लोकतंत्र नहीं है'' : उपेन्द्र यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: