Thu. Mar 28th, 2024

५ पूस, काठमाडौं ।



election-commission-nepal

पूस महीने के भीतर अगर आवश्यक कानून निर्माण नहीं हुआ तो आगामी बैसाख में चनाव सम्भव नहीं है । निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है
बैशाख में निर्वाचन करने के लिए पूस महीने के अन्दर आवश्यक कानून और निर्वाचन की मिति घोषणा करनी होगी ।

नया संविधान के अनुसार २०७४ माघ ७ के भीतर चुनाव होना चहिए । किन्तु इसे आगे बढाकर बैसाख में कराने की बात है, फिलहाल यह भी सम्भव नजर नहीं आ रहा है ।

निर्वाचन आयुक्त इला शर्मा ने उक्त जानकारी दी है । आयुक्त शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन आयोग में आयुक्तो् की भी जल्दी नियुक्ति की जानी चाहिए ।



About Author

यह भी पढें   आज आयरलैंड ए और नेपाल के बीच पहला मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: