Thu. Mar 28th, 2024

दर्जन से ज्यादा सिके राउत के सर्मथक गिरफ्तार

ck rihai



मनोज बनैता, लाहान, ३ फरवरी । सि.के. राउत का दर्जन से ज्यादा सी के राउत के सर्मथकों को  नेपाल पुलिस द्धारा गिरफ्तार किया गया है । डा. राउत की गिरफ्तारी के विरुद्ध मे गठबन्धन ने विरोध रैली निकालते हुये थाना की ओर जाते वक्त पुलिस ने रैली को रोकी थी । जब प्रदर्शनकारी सडक पर धर्ना के लिए बैठे उसी समय गठबन्धन का यूवा नेता सँजय यादव लगायत दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफतार किया । करीब ७०० के सँख्या मे रहे प्रर्दशनकारीयों ने लाहान बजार का परिक्रमा किया था ।

16466253_10210401923938455_1637107857_oडा. सिके राउत को रिहा करो, मधेश देश स्वतन्त्र करो लगायत के नारा लगाते हुवये थाना की ओर धर्ना के लिए जा रहे शान्तिपूर्ण रैली को पुलिस ने रोकी थी । बारी बारी से करीब १२ प्रदर्शनकारीयों को गिरफतार किया और बाकी लोगो के उपर लाठी चार्ज करके तितर बितर किया । प्रदर्शनकारी द्धारा गृहमन्त्री बिमलेन्द्र निधि का पुत्ला भी जलाया गया । प्रदर्शनकारी मनोज यादव के अनुसार सभी ने गिरफतारी देना चाही मगर  पुलिस ने सिर्फ २० प्रदर्शनकारीयों कोे थाना के भीतर ले गया । शायद जगह कम पड थी । लहान पुलिस ने आज म्याद बढ़ाने के लिए डा. सिके राउत को सिरहा ले जाया गया । इलाका प्रहरी कार्यालय लहान मे राउत विरुद्ध ‘राज्य विरुद्ध के संगठित अपराध’ मुद्दा दर्ता किया है

कस्टडी में सीके राउत
कस्टडी में सीके राउत

इलाका प्रहरी कार्यालय लहान के डिएसपी राजकुमार केसी के अनुसार राउत विरुद्ध राज्य बिप्लव नही बल्की राज्य विरुद्ध संगठित अपराध का मुद्दा पंजीकृत हुआ है । लहान मे माघ ५ गते संगठित रुप मे कानून विपरीत देश विभाजन की अभिव्यक्ति देने के कारण पुलिस ने राउत के विरुद्ध राज्य विरुद्ध संगठित अपराध का मुद्दा दर्ता किया है । डा. राउत बृहस्पतिवार के दिन  जनकपुर स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया था ।  बादमें धनुषा पुलिस ने लाहान पुलिस को सौंपी थी । डा. राउत कुछ वर्षो से मधेस एक अलग देश के लिए ‘स्वराज’ अभियान चलाता आ रहा है । विरोध और प्रदर्शन को मद्देनजर करते हुये आज सुवह से ही सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दी गई है ।16469020_10210401926058508_1018384633_n



About Author

यह भी पढें   भारत ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाया
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: