कला झण्डा और पथराव के वीच निकला ओली का काफिला भारदह से : कुछ तस्वीरें
रोशन झा , ६ मार्च | भारदह में भरी शस्त्र प्रहरी की तैनादगी में एमाले अध्यक्ष ओली ने अपना काफिला निकला है | इसके बाबजूद वहाँ उपस्थित लोगों ने उन्हें कला झण्डा और पथराव से स्वागत किया | संघिय समाजवादि फोरम के पूर्व सभासद सविता कुमारी यादव ने सुन्सरी ईनरुवा में केपी ओली की गाडी पर किया चप्पल प्रहार अपना दोनो पैर का चप्पल निकाल कर उन्होने ओली पे फेका मोर्चा ने सुन्सरी में भी काला झण्डा दिखाकर बिरोध किया ।



Loading...