Fri. Mar 29th, 2024

हरेक कालखण्ड में नेपाल के लिए मदतगार शाबित हुआ भारत, ५ साल इन्धन आपूर्ति सम्झौता

india
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ मार्च ।
नेपाल और भारत के बीच इन्धन आपूर्ति सम्बन्धी सम्झौता पाँच सालों के लिए नवीकरण हुई हैं । आपूर्तिमन्त्री दीपक बोहरा और भारतीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक ग्यासमन्त्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में उक्त नवीकरण सम्झौता हुवा हैं ।



आपूर्ति मन्त्रालय के सहसचिव सूर्यप्रसाद श्रेष्ठ के अनुसार नवीकरण सम्झौतानुसार अब नेपाल को जरुरत के हिसाब से भारतीय आयल कर्पाेरेसन (आइओसी) इन्धन उपलब्ध कराएगा ।

भारत से नेपाल को प्राप्त होने वालें इन्धन उपलब्ध कराने पर नाफा की सीमा शून्य दशमलव पाँच प्रतिशत घटाने की मन्जुरी हुई हैं। नेपाल भारत से वार्षिक रुप में रु एक खर्ब से अधिक का इन्धन आयात करता आया हैं ।

नेपाल और भारत के बीच रक्सौल से अमलेखगन्ज तक पेट्रोलियम पदार्थ पाइप मार्फत उपलब्ध कराने की सहमति हुई हैं और उसी अनुसार हि काम को आगें बढाया गया हैं । इन्धन सम्बन्धी सहमति के लिए नेपाल आयल निगम की टोली आइतबार नई दिल्ली पँहुची थी ।



About Author

यह भी पढें   नेपाली कांग्रेस जनजाति विभाग में १० सदस्य मनोनित
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: