Fri. Mar 29th, 2024

चैत्र नवरात्र : आज है अष्टमी, जानें कैसे होती हैं महागौरी प्रसन्न

mahagauri

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ अप्रील ।
आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी है । इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन का विधान है । धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, महागौरी की उपासना से इंसान को हर पाप से मुक्ति मिल जाती है ।

जानें देवी के इस स्वरूप का विशेष महत्व —

कौन हैं महागौरी

नवदुर्गा का आठवां स्वरूप महागौरी हैं । ऐसी कथा है कि भगवान शिव को पाने के लिए इन्होंने कठोर तप किया था । जिसके कारण इनका शरीर काला पड़ गया था पर इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इन्हें दर्शन दिए और मां का शरीर कांतिमय कर दिया । तब से इनका नाम महागौरी पड़ गया ।

मां गौरी को क्या है पसंद

चूंकि महागौरी श्वेत वर्ण की हैं, इसलिए इन्हें सफेद रंग बहुत प्रिय है । इन्हें सफेद रंग के फूल अर्पण करने चाहिए । इनकी पूजा पीले रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए । प्रसाद में मां को नारियल और हलवे का भोग लगाएं ।

mahagauri.jpg1

ये देती हैं मां महागौरी

१ . महागौरी का पूजन करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं । 

२ . अगर आप भवन निर्माण करवा रहे हैं और उसमें अड़चनें आ रही हों तो दूर होती हैं ।
३ . नौकरी से संबंधित बाधाएं दूर होती हैं ।
४ . जो महिलाएं महागौरी का पूजन करती हैं उनके सुहाग की रक्षा देवी स्वयं करती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: