Thu. Mar 28th, 2024

हनुमान जयंती पर जाने इस मंत्र को जिस के जाप से कटेंगे सारे संकट

hanuman1



हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ अप्रील ।
सुख–सम्पत्ति, यश और संतान प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है । अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो इस दिन श्रीराम दूत पवनसुत हनुमान के वियजश्री मंत्र का जाप करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं ।

इस मंत्र का जाप करें,
‘पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा ।।’
इस मंत्र का पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर या चित्र के समक्ष हनुमान जयंती पर जप करें और गुग्गुल (गुगल) की धूप दें ।

विजयश्री मंत्र का जाप करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
१. यदि गंभीर संकट या शत्रु से अधिक पीड़ा हो तो हनुमान जयंती से ८ दिन तक २७ हजार जप कर आठवें दिन रात्रि में सरसों का हवन करें ।
२. इसी मंत्र को बोलते हुए ‘स्वाहा’ के साथ सरसों की आहुतियां दे । इसमें २७० आहुतियां देना आवश्यक है ।



About Author

यह भी पढें   होली मानव जीवन को रंगीन और आनंदमय बनाने की प्रेरणा देता है : प्रधानमंत्री प्रचंड
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: