संविधान संशोधन के पक्ष में मतदान करेंगें राप्रपा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ मई ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी संसदीय दल की बैठक ने सरकार द्धारा व्यवस्थापिका–संसद में लाया गया संविधान संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया हैं ।
सिंहदरबार स्थित दल के कार्यालय में संसदीय दल के नेता कमल थापा की अध्यक्षता में हुई बैठक ने देश की राजनीतिक में दिखें समस्या का समाधान करने के लिए संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया ये जानकारी प्रमुख सचेतक कुन्ती कुमारी शाही ने दी ।