नेपाल की राजनीति में टिप्पणी करना उचित नहीं : भारतीय राजदूत पूरी
१० जेठ, काठमाडौं ।
भारतीय राजदूत मञ्जीवसिंह पुरी ने कहा है कि नेपाल की राजनीति में वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेृंगे । उन्होंने कहा कि यह नेपाल का आन्तरिक मामला है इसमें कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है ।
बुधबार रिपोर्टर्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त धारणा राजदूत ने रखी । उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का पडोसी राष्ट्र है इस नाते भारत की नजर नेपाल पर है और नेपाल को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी विशेष महत्तव देते हैं ।
नेपाल और भारत का सम्बन्ध सदियों पुराना है और हमारी कोशिश होगी कि इस सम्बन्ध को और भी ऊँचाई पर ले जाया जाय ।
उन्होंो कहा कि पिछले समय में नेपाल और भारत के बीच ६ उच्चस्तरीय भ्रमण हुए हैं इससे हमारे रिश्ते और भी प्रगाढ हुए हैं ।
राजदूत पुरी ने भारत में मृत्यु हुए दो गोरखा सैनिक के निधन पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ।
नेपाल द्वारा पिछले समय में ७ प्रतिशत की आर्थिक वृद्धिदर हासिल करने पर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि भारत हमेशा नेपाल की प्रगति चाहता है ।