दों बडें पार्टीया फोरम नेपाल में हुवा शामिल, अधिकार के संघर्ष में मूख्य कडी के रुप में होगा साबित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ मई ।
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा— “मधेश को अधिकार संपन्न बनाने के संघर्ष में चुनाव महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा ।”
आज सुनसरी क्षेत्र नंबर ५ के पश्चिम कुशमाहा में पार्टी प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष यादव ने ये बात कही ।
अध्यक्ष यादव के प्रेस संयोजक से मिली जानकारी के मुताबिक जनकपुर में मधेश समता पार्टी के समूचे नेतृत्व का फोरम नेपाल में प्रवेश के दूसरे दिन ही आज जनसमावेशी एकता पार्टी पूरी नेतृत्व पंक्ति सहित फोरम नेपाल में विलय हुई है ।
अध्यक्ष यादव ने नवप्रवेशी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टीका लगाकर पार्टी में प्रवेश कराया ।