Tue. Dec 3rd, 2024

भरतपुर में पुनः मतदान

काठमाडौं, जेठ २०–

निर्वाचन आयोग ने चितवन के भरतपुर महानरगरपालि क बडा नम्बर १९ में पुनः मतदान कराने का निर्णय किया है ।
निर्वाचन आयोग के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त अयोधिप्रसाद यादव की अध्यक्षता में शनिबार हुई बैठक में बडा नम्बर १९ के सम्पूर्ण मतदान केन्द्र के मतपत्र को अवैध घोषित कर पुनः मतदान का निर्णय किया गया है । मतगणना के क्रम में जेठ १४ गते रात को एमाले और माओवादी केन्द्र के प्रतिनिधि के बीच विवाद होने परमतपत्र फाडने की घटना हुई थी ।
रद्द हुए मतदान केन्द्र के मतदान होने का स्थान, मिति और समय निर्धारित करने का काम महानगरपालिका चितवन के मुख्य निर्वाचन अधिकृत को आयोग ने दिया है ।
भरतपुर महानगर के मेयर में एमाले के देवी ज्ञवाली और माओवादी केन्द्र की रेणु दाहाल चुनावी मैदान में हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: