तराई–मधेश की निकिता चन्दक नें जीता मिस नेपाल का खिताब
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जून ।
इस साल की मिस नेपाल – २०१७ का खिताब मोरङ की निकिता चन्दक नें हासिल की हैं । अपने १८ प्रतिस्पर्धीयों के पीछें करती हुई राजधानी के दरवार मार्ग स्थित होटल अन्नपूर्ण में जेठ १९ गते आयोजित मिस नेपाल प्रतियोगिता में २० वर्षीय चन्दक नें मिस नेपाल का खिताब जीता हैं ।
पूर्वमिस नेपाल अस्मि श्रेष्ठ नें अपनी शिर का ताज निकिता के शिर पर पहनाई । इस खिताब के साथ–साथ उन्होनें मिस कन्फीडेंट व पब्लिक च्वाइस अवार्ड भी हासिल की ।
मोडलिङ पेसा से जुड़ी निकिता नें प्रतियोगिता के आरम्भ से ही आत्म विश्वास के साथ अपनी पहचान बनाई थी । १९ प्रतिस्पर्धीयों मे से सिर्फ ७ प्रतिस्पधीं ही सेमीफाइनल मे चुनें गए थें ।
जजÞ द्वारा पुछे गए महिला से संबन्धित प्रश्नों के जवाफ देती हुई उन्होने कहा कि नेपाल की कुल जनसंख्या में से ५१ प्रतिशत महिलाओं के संख्या हैं । यें सभी महिलायें अगर शिक्षीत व आर्थिक रुपसे सवल हो सके तो देश के विकास होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा । उन्होनें यह भी कहा कि मुल्क के विकास में महिला व पुरुष दोने की भूमिका अहम होती हैं ।