दों नम्बर प्रदेश के चुनाव को लेकर एमाले लगायत के बैद्य भी कर रहें हैं विरोध, आखिर क्यों ?
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
नेकपा एमाले के महासचिव ईश्वर पोखरेल ने कहा— “प्रदेश नंबर २ का चुनाव तीसरे चरण में कराने के सरकार के फैसले का देश के लोकतांत्रिक अभ्यास पर दूरगामी बुरा असर पड़ेगा ।”

प्रेस चौतारी नेपाल द्वारा काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेता पोखरेल ने सरकार के इस निर्णय को संविधान और लोकतंत्र के मर्म के विपरीत बताया ।
वहीं एमाले के भ्रातृसंगठन अनेरास्ववीयू ने चुनाव को आगे धकेलने के सरकार के फैसले के विरोध में आज काठमांडू में विरोध प्रदर्शन किया ।
मोहन वैद्य के नेतृत्व वाली नेकपा क्रांतिकारी माओवादी ने २ नंबर प्रदेश में चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर उम्मीदवारी पंजीकरण की तिथि को दो दिन आगे धकेलने के सरकार के निर्णय का विरोध किया है ।
एक बयान जारी कर अध्यक्ष वैद्य ने कहा है कि इस तरह के रवैये से जनता में आक्रोश उत्पन्न होगा ।