Fri. Dec 13th, 2024

तीनों प्रदेश में मनोनयन दर्ज प्रक्रिया सम्पन्न, राजपा कराएँगें उम्मेदबारी वापस

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ जून ।
दुसरे चरण में इसी आषाढ १४ गतें होने जारहें स्थानीय तह के चुनाव के लिए आज दर्ज हई उम्मीदवारी में बहुत सारे राजनीतीक पार्टीया और उम्मीदवारें शामिल हुए ।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबीक मनोनयन दर्ज का काम शान्तिपुर्ण तरीके से सम्पन्न हुवा हैे । प्रदेश न १, ५ और ७ के ३५ जिलों के ३ सौ ३४ स्थानीय तहों में आज सुबह ८ बजें से शाम ४ बजे तक मनोनयन दर्ज कराने का कार्यक्रम तय किया गया था जों मर्यादीत और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हूवा । ये जानकारी आयोग क े प्रवक्ता सूर्यप्रसाद शर्मा ने दि ।

यह भी पढें   योग्यता के आधार पर हो विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की नियुक्ति : महर

दुसरे चरण में होने जारहें तीनों प्रदेश में कुल १ महानगरपालीका ,७ उपमहानगरपालीका, १ सौ ११ नगरपालीका और २ सौ १५ गावपालीका हैं।
आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक इस बार जों चुनाव होनेजारहा हैं उस से १५ हजार ३८ जनप्रतिनीधी निर्वाचित होंगे । आयोग के अनुसार इस चुनाव के लिए ४ हजार ५ सौ ८१ मतदानस्थल और ८ हजार ३ सौ ६४ मतदानकेन्द्र कायम की गई हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: