Fri. Mar 29th, 2024



काठमांडू, २८ जून |हिमालयन बैक लिमिटेड ने ऐतिहासिक और धार्मिक सम्पति की सुरक्षा हेतु ८  हाई कैपेसिटी युक्त सि.सि टी.भी क्यामेरा तथा उसक इन्सटौल सम्बधि रेकर्डिङ्ग उपकरण आज एक समारोह के वीच हस्तान्तरण किया है | इसका उद्देश्यले काठमाडौं महानगरपालिका वडा नं. ३० अवस्थित श्री मैतीदेवी मन्दिर परिसर की सुरक्षा और इसका देखभाल है | उक्त रेकर्डिङ्ग उपकरण उच्च क्षमता में १८ दिन तक का चौबिस घण्टा की गतिविधि को सुरक्षित रख सकता है ।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष मनोज बहादुर श्रेष्ठ ने सि. सि. टी. भी. सम्बन्धि उपकरण मैतीदेवी क्षेत्र प्रबन्ध समिति के सदस्य सचिव दर्शन महतो को औपचारिक रुप में हस्तान्तरण किया है  । समारोह में पुरातत्व विभाग के महानिर्देशक भेष नारायण दहाल, बैंक का सञ्चालक, बैंक का वरिष्ठ पदाधिकारी तथा मैतीदेवी क्षेत्र प्रबन्ध समिति के अन्य पदाधिकारीयों की उपस्थिति थी ।

 



About Author

यह भी पढें   सोने के दाम में बड़ा उछाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: