Sat. Feb 15th, 2025

शहिद पथ नामाकरण घोषणा कार्यक्रम तय

बीरगंज १७ असार, राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल के केन्द्रिय उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुरेन्द्र कुर्मी ने मधेस आन्दोलन मे शहिद हुए दिलिप चौरसिया और धर्मराज सिंह के सम्मान मे रोड का नामांकरण करने का कायक्रम तयहोने की जानकारी दी है । अधिकार, पहिचान और स्वाभिमान के लिए हुऐ मधेस आन्दोलन के क्रम मे २०७२ भाद्र १४ गते चौरसिया और १५ गते सिंह की प्रर्दशनकारी और प्रहरी के बीच झडप हुआ था जिसमे प्रहरी की गोली लगने से घटना स्थल मे ही मृत्यु हुई थी । दोनो शहिदो की सम्मान मे पर्सा जिल्ला के बीरगंज महानगर मे रहे चहल पहलवाला रोड का नामांकरण इसी असार १९ गते राधेमाई मे रहे करबला चौक पर शहिद पथ नामांकरण घोषणा करने की कार्यक्रम तय किया गया है जिसकी पुष्टी कुर्मी ने किया है ।
राजपा नेपाल बीरगंज महानगरपालिका कमिटि की तत्वधान में  आयोजना होने वाला कार्यक्रम मे सम्बन्धित सरकारी कार्यालयो की प्रतिनिधि, पर्सा जिल्ला मे क्रियाशिल राजनितिक दल, संघ संस्था तथा सरकारवालों की सहभागिता होने की बात नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ ने बताया ।
शहिद दिलिप चौरसिया शहादत प्राप्त किए स्थान पदम रोड से गण्डक तक की नहर रास्ता को शहिद दिलिप चौरसिया पथ और शहिद धर्मराज सिंह शहादत किए स्थान पदम रोड होते हुये रामराजा पुल से जगरनाथपुर तक के रास्ता को शहिद धर्मराज सिंह पथ घोषणा एवं नामाकरण करने का कार्यक्रम तय किया गया की जानकारी राजपा नेपालका केन्द्रिय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुर्मी ने दिया ।
अधिकार के लिए हुए मधेस आन्दोलन के क्रम मे पर्सा जिल्ला मे शहिद होने वाले की सम्मान मे राजपा नेपाल पर्सा के विभिन्न क्रियाकलाप करने की बात सचिव धर्मेन्द्र पटेल ने बतायी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: