वैदेशिक रोजगारी के क्रम में ठगी में पड़े नेपालियों मुफ्त में सेवा मिलेगी : मंत्री मंसूर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जुलाई ।
श्रम तथा रोजगार मंत्रालय में वैदेशिक रोजगारी में ठगी और उद्धार संबंधी सहायता कक्ष का उद्घाटन हुआ ।
श्रम तथा रोजगार मंत्री फरमुल्लाह मंसूर द्वारा उद्घाटित सहायता कक्ष में वैदेशिक रोजगारी के क्रम में ठगी में पड़े हुए आम नेपालियों को सुबह ६ बजे से शाम ७ बजे तक सेवा प्रदान की जाएगी ।