मन्त्रिपरिषद् बैठक : सर्वोच्च अदालत के मुख्य रजिष्ट्रार में न्यायपरिषद् सचिव सुवेदी
काठमाडौँ –
आसार ६ गते
मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने न्यायपरिषद् का सचिव नहकुल सुवेदी को सर्वोच्च अदालत के मुख्य रजिष्ट्रार में प्रोन्नति करने का निर्णय किया गया है .
सिंहदरवारस्थित प्रधानमन्त्री कार्यालय में आज हूए बैठक में नेपाल सरकार और अष्ट्रेलिया सरकार के बीच दो पक्षीय परामर्श संयन्त्र स्थापना के लिए समझदारीपत्र में हस्ताक्षर करने के लिए परराष्ट्र सचिव को अख्तियार देने का निर्णय किया है .
बैठक ने नेपाल सरकार और मित्रराष्ट्र चीन सरकार के बीच ‘फिल्ड अफ रजिष्ट्रेशन एण्ड मार्केट इन्टिटिज’ विषयक समझदारी पत्र में हस्ताक्षर के लिए उद्योग सचिव को अख्तियारी प्रदान करने का निर्णय भी किया है .