३०० से अधिक लागु औषध एम्पुल सहित गिरफ्तार
२२ असार, काठमान्डू
आर एन यादव
पुलिस ने लागु औषध सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं । सार्वजनिक बस में छिपाकर लागुऔषध ले जाने के क्रम में सर्लाही के लालबन्दी-७ का १७ वर्षीय सोनु कापर को महानगरिय पुलिस प्रभाग नागढुंगा ने गिरफ्तार किया है।
कापर के सहयोग में कलंकी से २ और व्यक्तियों को गिरफ्तार होने की जानकारी प्रहरी प्रभाग नागढुंगा के इन्चार्ज पुलिस निरीक्षक ऋषिराम घर्ती मगर ने दी । गिरफ्तार में लालबन्दी-८ के २२ वर्षीय सविन लामा और लालबन्दी-८ के ही २१ वर्षीय प्रभूराम आले मगर है।
गिरफ्तार हुई कापर के साथ से पुलिस ने १२० एम्पुल डाइजेल्याव, १२० एम्पुल फेनार्गन, नफिर्न १२० एम्पुल और लुपिजेसिक १९ एम्पुल सहित ३७९ एम्पुल लागुऔषध बरामद होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक घर्ती मगर ने दी है ।