बैतडी में गन्ना के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बैतडी,
काठमाडौँ से गन्ना के लिए जा रही यात्री बस आज सुबह महाकाली राजमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त होने से पाँच यात्रियों के घायल होने की खबर है । घायलों की अवस्था गम्भीर बताई जा रही है ।
घायल होने में बैतडी सुर्नया–३ के २४ वर्षीय गाडी चालक रामदत्त भट्ट, डोटी गैरा के १८ वर्षीय गाडी स्टाफ लोकेश बोहरा, डडेल्धुरा जोगबुढा–२ के गाडी स्टाफ भरत बिष्ट, बैतडी दोगडाकेदार–७ के हरिसिंह कार्की और उसी जगह के १७ बर्षीय दीपक लुहार हैं । यह जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय बैतडी प्रहरी नायब उपरीक्षक हेरम्व शर्मा ने दी है । घायलों का उपचार पाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्भव नहीं हो पाने की स्थिति में डडेलधुरा भेजा गया है ।
उग्रतारा यातायात के बा३ख५१७५ नं. की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है ।