आर्थिक कूटनीति को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा : परराष्ट्रमंत्री महरा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जुलाई ।
उप–प्रधान एवं परराष्ट्रमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने कहा— “आर्थिक कूटनीति को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा ।”
आज परराष्ट्रमंत्रालय में उद्योग व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाली कूटनैतिक नियोगों को अर्थिक कूटनीति के लिए परिचालित किया जाएगा ।
नेपाल उद्योग परिसंघ और नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलग–अलग प्रतिनिधिमंडलों ने आज परराष्ट्रमंत्री महरा के साथ मुलाकात की थी ।